सपा की शिकायत निराधार, सम्भल में स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम से नहीं हुई कोई छेड़छाड़

Update: 2019-05-04 03:07 GMT

लखनऊ, । मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि सम्भल में स्ट्रांग रूम की सील तोड़कर उसमें रखी ईवीएम से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। इवीएम से छेड़छाड़ की शिकायत पूरी तरह गलत है। उन्होंने बताया कि लोक सभा क्षेत्र बदायूं के गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र की स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंका जताई गई थी।

सपा के विधान परिषद सदस्य अरविन्द कुमार सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को इसकी लिखित शिकायत की थी। साथ ही बदायूं से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने भी स्ट्रांग रूम की सील तोड़कर उसमें रखी इवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद यह पाया गया कि स्ट्रांग रूम में किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। यहां रखी ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के सम्भल से प्रत्याशी शफीकुर्रहमान बर्क व उनके निर्वाचन अभिकर्ता तथा सपा के जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने भी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इन्हें यहां की व्यवस्था सही मिली हैं। जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए निरीक्षण में स्ट्रांग रूम पूरी तरह सुरक्षित मिला है।

Similar News