EC की नोटिस पर CM योगी ..तो क्या मंच का इस्तेमाल भजन करने के लिए करें

Update: 2019-05-03 08:25 GMT


लखनऊ : उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ के बाबर की औलाद वाले भाषण पर चुनाव आय़ोग ने नोटिस भेज दि है। अब इस पूरे मामले पर योगी आदित्यनाथ ने अपना बयान दिया है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सवालिया लहजे में कहा कि मंच का इस्तेमाल भक्ति भजन गाने के लिए किया जाना चाहिए क्या? विपक्षी पार्टियों को हराने के लिए हम मंच का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बातें करते हुए कहा।

चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस मिलने के बाद उन्होंने कहा कि- भजन करने के लिए जाते हैं क्या मंच पे? उखाड़ देने के लिए और अपने विरोधी को घेरने के लिए मंच पर जाते हैं। लोकसभा चुनाव के लिए कैंपेनिंग के दौरान उनके द्वारा दिए गए विवादित बयान पर चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस मिलने के बाद उनका ये बयान सामने आया है।

हमारा काम जनता के सामने विपक्ष की कमजोरियों को उजागर करना होता है। यही चीजें अगर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अपने चुनाव प्रचार के दौरान करते हैं तो इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता? अगर हमने इसका जवाब दिया तो हम क्यों गलत हो गए? अपने इस बयान के द्वारा वे एक बार फिर से विपक्ष पर तीखा हमला करते नजर आए।

चुनाव आयोग ने 2 मई को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को एक नोटिस जारी करते हुए पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटों तक के लिए रोक लगा दी थी।

बता दें कि 19 अप्रैल को यूपी के संभल में योगी आदित्यनाथ ने अपने चुनावी भाषण में बाबर की औलाद की टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि एक बार उन्होंने संभल के सपा उम्मीदवार शफीकुर रहमान से उनकी वंशावली के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि बाबर की औलाद हैं। योगी ने आगे कहा कि अगर मैं अपने चुनावी रैली में अपने विरोधी दल के इस तरह के बयानों का उल्लेख ना करूं तो फिर क्या करुं।  

Similar News