करौली, । राजस्थान के करौली में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये आपके वोट की ताकत है जिसने राजस्थान में मोदी को 25 में से 25 सीटें दीं, उसकी ताकत है कि मोदी मुकाबला करता है। आप मेरे साथ नहीं होते, राजस्थान की वीर भूमि नहीं होती, राजस्थान की वीर माताओं का आशीर्वाद नहीं होता तो कांग्रेस में और मेरे में फर्क क्या होता। उनके मुताबिक, कांग्रेस वालों को परेशानी है कि चुनाव चल रहे हैं और अबूधाबी, यूएई मोदी को अवार्ड दे रहा है। कांग्रेस को परेशानी है कि चुनाव चल रहे हैं और रशिया मोदी को अवॉर्ड दे रहा है। कांग्रेस को परेशानी है कि चुनाव चल रहे हैं और अमेरिका में बैठा हुआ यूनाइटेड नेशन और दुनिया के अन्य देश मिलकर मसूद को आतंकी घोषित कर रहे हैं।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस वालों को बुरा लग रहा है, ये सब हो क्या रहा है, जो वो काम 70 साल तक नहीं कर पाए ये चाय वाला कैसे करता है। कांग्रेस वाले गलती से भी आपके यहां वोट मांगने आए तो उनको एक छोटा सा रुमाल का टुकड़ा दे देना, उनको कहना अरे इतना रोते क्यों हो, ले लो रुमाल... ले जाओ आंसू पोछने को काम आएगा, सारे कांग्रेसी रो रहे हैं। कांग्रेस की नीति नकारात्मक है, नेतृत्व में भ्रम है, और नीयत में बेईमानी है। वीरों की इस धरती पर मैं आपको फिर याद दिलाऊंगा कि कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन के नाम पर कैसे धोखा दिया था।
मोदी ने कहा कि जब देश को लूटकर भागने वालों को ब्रिटेन की अदालत जमानत नहीं देती, जेल भेज देती है, तो कांग्रेस कहती है कि ये भी मोदी ने अपने फायदे के लिए करवाया। जब हजारों करोड़ लूटने वाले को ब्रिटेन की सरकार भारत भेजने के लिए तैयार हो जाती है, तो भी कांग्रेस कहती है कि ये मोदी ने अपने फायदे के लिए करवाया। जब भारत अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मारने वाली मिसाइल का परीक्षण करता है तो भी कांग्रेस कहती है ये मोदी ने अपने फायदे के लिए करवाया। जब इस परीक्षण के बाद दुनिया भारत पर बैन नहीं लगाती, भारत का समर्थन करती है, तो कांग्रेस कहती है कि ये भी मोदी ने मैनेज कर लिया। जब कारोबार की रैंकिंग में भारत 65 प्रतिशत की छलांग लगाता है, तब भी कांग्रेसी कहते हैं मोदी ने विश्व बैंक की संस्थाओं तक को भी खरीद लिया। कांग्रेस वालों को दिन और रात में दिखता है कि मोदी कितना ताकत वाला है।
पीएम ने कहा कि पाकिस्तान में बैठा आतंकियों का ये आका कई बरसों से भारत को घाव पर घाव दे रहा था। लेकिन अब इस आतंकी का पाकिस्तान में मौज करना मुश्किल हो गया है। केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो आतंकी हमले रोजाना की बात हो गई थी। कोई भी शहर, कांग्रेस के कार्यकाल में सुरक्षित नहीं था। हर व्यक्ति जानता है कि किस तरह 2008 मे मुंबई में आतंकियों ने हमला किया।
सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और उसके बाद आतंकियों के सरगना पर ये तीसरी बड़ी अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइक हुई है। पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई है। उनके मुताबिक, आतंक और आतंकियों से निपटने के कांग्रेसी के तरीके और भाजपा के तरीके की तुलना नहीं हो सकती। याद करिए, यही कांग्रेस थी जो कहती थी कि हर एक आतंकी हमले को रोकना मुमकिन नहीं है। दो दिन पहले भारत के बहुत बड़े दुश्मन मसूद अजहर को दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है। कांग्रेस को बस अपने फायदे-नुकसान की चिंता है। ॉ
मोदी ने कहा कि हम आज यहां एकत्र हुए हैं। साथ ही, पूर्वी और दक्षिणी भारत में तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एक गंभीर चक्रवात का सामना करना पड़ रहा है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र, तमिलनाडु और पुदुचेरी में केंद्र लगातार संपर्क में है।
उनके मुताबिक, मैंने अधिकारियों से नवीनतम अपडेट लिया। मैंने एक समीक्षा बैठक की। मैं प्रभावित लोगों को आश्वस्त करता हूं कि राष्ट्र और केंद्र उनके साथ हैं।
राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन सभाएं हैं। हिंडोन सिटी (करौली संसदीय सीट) सीकर और बीकानेर।