बूथ के कार्यकर्ताओ को इस चुनाव मे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी है : सी0एल0 वर्मा

Update: 2019-05-02 12:03 GMT


लखनऊ,  

आज बसपा प्रत्याशी सी0एल0 वर्मा ने सरोजनीनगर के भौकापुर, मकदूमपुर, जैतीखेड़ा आदि गांवों में जनसम्पर्क किया और कहा भाजपा की गलत नीतियो से प्रभावित गरीब जनता के लिए गठबंधन ही विकल्प है। केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार ने किसानों, गरीबों व नौजवानो के साथ धोखा किया है। सरकार अपने वादे पर खरी नही उतरी, गरीबांे को सपने दिखाकर वोट तो ले लिया पर गरीबों के हित में कोई काम नही किया। देश में आज प्रजातंत्र बचाने का सवाल है, मैं जनता से वादा करता हूं कि जनहित की हर समस्या सुलझाने के लिए हमेशा आप के साथ रहूंगा।

सी0एल0 वर्मा ने कहा यह चुनाव का मौका है, इस समय वादे तो किये जा रहे हैं, वादे कौन सी पार्टी पूरे करेगी यह समझने की जरूरत है। भाजपा सरकार में गरीब, असहाय, अन्य मध्यम वर्ग के लोग बुरी तरह से परेशान हैं। भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों और धन्नासेठो को बचाने और उनकी चैकीदारी करने का काम किया है। भाजपा की जातिवादी, साम्प्रदायिक सोच के कारण दलितों, पिछड़ों का आरक्षण कोटा पूरा नहीं हुआ। अल्पसंख्यक समाज की हालत भी खराब है, सवर्ण जातियां भी गरीबी से परेशान हैं छोटे-मध्यम व्यापारी परेशान हैं। इसलिए बूथ के कार्यकर्ताओ को इस चुनाव मे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी है, सभी को अपना-अपना बूथ जिताकर गठबंधन से प्रधानमंत्री बनाने के लिए अहम भूमिका निभानी है।

Similar News