सपा-बसपा गठबंधन के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं भाजपा-कांग्रेस: मायावती

Update: 2019-05-02 07:05 GMT

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में दिए गए एक बयान में कहा कि कांग्रेस यूपी में भाजपा को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। सच तो ये है कि यूपी में भाजपा व कांग्रेस मिलकर गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे उम्मीदवार खड़े किए हैं जिनको वोट करने पर भाजपा को ही फायदा होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि कांग्रेस को वोट कर अपना वोट खराब न करें।

उन्होंने दावा किया कि इस बार यूपी में भाजपा व कांग्रेस का पूरी तरह सफाया होने वाला है।

Similar News