मोदी को दोबारा पीएम बनने के लिए बारां के एक व्यक्ति ने त्याग दिया भोजन

Update: 2019-05-02 01:56 GMT

राजस्थान में बारां जिले के अंता निवासी एक मोदी समर्थक ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनाने की कामना लिए एक महीने तक भोजन न करने का संकल्प लिया है।

सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत सोनी ने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए एक माह तक अन्न ग्रहण न करने का संकल्प लिया है। संकल्प बारां के एनटीपीसी तिराहे पर स्थित ग्रेड के बालाजी मंदिर में लिया है । नवनीत सोनी का कहना है कि हमारे देश के लिए ऐसा प्रधानमंत्री गर्व महसूस करने वाला है। इस देश की भलाई के लिए हमें ऐसे ही प्रधानमंत्री की आवश्यकता है, इसके लिए मुझसे जितना बन सकेगा, उतना करने का प्रयास करूंगा। नवनीत सोनी ने इसे किसी भी राजनीति से न जोड़ने की लोगों से अपील की है।

नवनीत सोनी का कहना है कि यह सिर्फ एक राष्ट्र सेवा का भाव है। नवनीत ने नरेंद्र मोदी की जीत के लिए लगातार एक महीने का उपवास रखने की बात कही है। नवनीत सोनी ने कहा कि संकल्प इसी बालाजी मंदिर में दिनांक 30 मई को पूरा करना है, जिसके बाद वे भोजन ग्रहण करेंगे।

Similar News