BJP की नीति, नीयत और नेता सही नहीं - सी0एल0 वर्मा

Update: 2019-05-01 11:51 GMT

 गठबंधन के नेता जनता की समस्याओं के निदान के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं


लखनऊ,  

आज बसपा प्रत्याशी सी0एल0 वर्मा ने मोहनलालगंज के ओमेक्स सिटी, मस्तीपुर, गंगागंज और गोसाईगंज में विभिन्न गांवों में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनावों के संदर्भ में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि बसपा की जीत सुनिश्चित करने हेतु पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें ओमेक्स मेें सिक्ख समाज की मीटिंग में आये हुए सभी बुद्धजीवियों ने समर्थन का वादा कर उत्साह बढ़ाया व कहा कि गठबंधन ही देश को एक रख सकता है, भाजपा की नियत जनविरोधी है। गठबंधन के नेता जनता की समस्याओं के निदान के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है और भाजपा जनता की समस्याओ को नजर अंदाज कर लोगो को गुमराह करने का काम करती है।

बीजेपी की नीति, नीयत और नेता सही नहीं है। मौजूदा सरकार के शासनकाल में मजदूर और किसानों को कमजोर करने की साजिश चल रही है।

सी0एल0 वर्मा ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों और हर मोर्चे पर नाकाम बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार मजदूर और किसान हितैषी नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार के बारे में तीन चीजों से पता चलता है। नीति, नीयत और नेता, लेकिन बीजेपी की ये तीनों चीजें सही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि किसान-मजदूर का चोली-दामन का साथ है, लेकिन बीजेपी सरकार किसान और मजदूरों के विरोधी फैसले ले रही है।

श्री वर्मा ने कहा लुभावने नारे और हसीन सपने दिखाकर भाजपा ने आमजन की तकदीर से खेलने का काम किया है। हम अपनी सरकारो के काम पर वोट मांग रहे है और भाजपा धर्म जाति मंदिर मस्जिद के नाम पर वोट मांग रही है, अब चुनाव में रिजल्ट आने पर इनको पता चल जाएगा कि देश का असली समर्थक कौन है इस बार जनता से अपील है की सोच समझ कर विकास को ध्यान में रखते हुए अपने मत का सदुपयोग करे और यह भी देखे कि बसपा-सपा गठबंधन से देश में महापरिवर्तन आयेगा जनता को भाजपा के बहकावे में नही आना चाहिए ये लोग कोइ भी साजिश कर सकते हैं, जिससे हमे सावधान रहना होगा।

Similar News