अखिलेश यादव ने कहा- मोदी पर लगे 72 साल का बैन

Update: 2019-05-01 01:46 GMT

लखनऊ, । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल के 40 विधायकों को लेकर दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को शर्मनाक ठहराते हुए उन पर सीधा हमला किया है। अखिलेश ने कहा कि इसके लिए उन पर 72 घंटे नहीं, 72 साल का बैन लगाया जाना चाहिए।

अखिलेश ने मंगलवार को ट्वीट किया- 'विकास पूछ रहा है कि प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या? सवा सौ करोड़ देशवासियों का भरोसा खोकर अब वह बंगाल के 40 विधायकों के तथाकथित दलबदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गए हैैं।' अखिलेश ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नहीं, काले धन की मानसिकता बोल रही है। इसके लिए उन पर 72 घंटे नहीं, 72 साल का बैन लगना चाहिए।


हिमालय में सेना को येति के पदचिन्ह मिलने के बहाने भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर चुटकी ली। कहा कि अच्छे दिन तो येति से भी ज्यादा मायावी हो गए हैं। प्रदेश में कई जगह आग लगने की घटनाओं पर अखिलेश ने ट्वीट किया- जो लोग नफरत की आग फैलाने में लगे हैं, वे जनता के घरों, मंडियों और खेतों को आग से क्या बचाएंगे?

Similar News