बहराइच, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से लौट रही बस बहराइच-नानपारा हाईवे के बेगमपुर के पास असंतुलित होकर पलट गई। बस में सवार 13 भाजपा कार्यकता घायल हुए हैं। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायल मोतीपुर थाना क्षेत्र के लोहारन पुरवा व खैरी समेसा के रहने वाले हैं।
रामगांव थाना क्षेत्र के फत्तेपुरवा में मंगलवार को पीएम मोदी की विजय संकल्प रैली थी। रैली समाप्त होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता बस से लौट रहे थे। बहराइच- नानपारा हाईवे के बेगमपुर गद्दिनपुरवा के पास साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया । बस असंतुलित होकर हाईवे पर ही पलट गई। बस पलटते ही हाईवे पर जाम लग गया। आसपास के लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में तुलेराज (30) सुशीला (45) , कमलेश (50), सुरेश(40), पिंटू (45), रामलोटन (55), रामखेलावन (50) सतीश (34), बिंदेश्वरी (41)दुलारे (24), अमेरिका (54) व कैलाश (34) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य कई लोगी को हल्की छोटे आईं हैं। एसओ राम गांव जितेंद्र कुमार सिंह ने क्रेन मंगाकर पलटी हुई बस को सीधा कराकर बहराइच-नानपारा मार्ग पर आवागमन बहाल कराया।