भदोही से भाजपा प्रत्यासी रमेश बिन्द का नया चेहरा ! भदोही कि पावन धरती पर आने के बाद ब्राह्मणों को माना पूज्यनीय , झुके ब्राह्मणों के पैरों में माँगा आशीर्वाद,
वास्तव में ब्राह्मणों की ताकत सिर्फ कुछ फ़ीसदी वोट तक ही नहीं सिमटी हुई है. ब्राह्मणों का प्रभाव समाज में इससे कहीं अधिक है. स्थानीय मीडिया में, चाय की दुकान पर और बढ़-चढ़ कर बातें करने वाले वर्ग में ब्राह्मण राजनीतिक हवा बनाने में सक्षम है. फिर भी इसे ब्राह्मणों की काबलियत ही कही जाएगी कि उन्होंने अपनी छवि बनाई कि किसी पार्टी को उनका समर्थन देना कितना महत्व रखता है.
भदोही से विजय शंकर दुबे