चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से दो प्रत्याशियों को उतारने पर सियासी घमासान के बीच पार्टी में विरोध के स्वर
वाराणसी, । सपा में दो प्रत्याशियों को वाराणसी से उतारने को लेकर अब पार्टी के भीतर पार्टी पदाधिकारियों में भी विरोध और नाराजगी के स्वर बुलंद होने लगे हैं। एक दिन पूर्व सपा की ओर से शालिनी यादव और तेज बहादुर यादव दोनों को ही प्रत्याशी बनाने को लेकर पार्टी में ही असमंजस की स्थिति रही। इस प्रकरण को लेकर पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल भी नाराज चल रहे थे। उनके टिकट को लेकर विद्रोही मुद्रा में आए सुरेंद्र पटेल ने मंगलवार को कहा कि शालिनी यादव को टिकट दिए जाने का विरोध है। उनका प्रचार करने की सोच तक नहीं सकता। अब वह तेजबहादुर के लिए प्रचार करेंगे। हालांकि हाल के दिनों से चल रही चर्चाओं पर कहा कि भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं उठता है।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के निर्देश पर सपा के जिलाध्यक्ष डॉ. पीयूष यादव, महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता बर्खास्त फौजी तेज बहादुर यादव के साथ आ गये। जबकि सोमवार को सभी शालिनी यादव के साथ जुलूस में शामिल थे। हालांकि पार्टी के निर्देश के बाद अब तेज बहादुर यादव का प्रचार करेंगे। समाजवादी सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र पटेल की शालिनी पटेल को लेकर नाराज़गी आज सबके सामने आ गयी। पराड़कर स्मृति भवन में प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी यह बात बता दी है और आप को भी बता रहा हूं कि मैं यदि समाजवादी पार्टी से शालिनी यादव होती हैं उम्मीदवार तो मैं उनका चुनाव प्रचार नही करूंगा।
वहीं पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल ने कहा कि वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री के विरुद्ध किसे उम्मीदवार बनाया जाए इसके लिए मुझे चार बार उन्होंने लखनऊ बुलाया और कहा कि पटेल जी किसे बनाया जाए। इस पर मैंने उन्हें अवगत कराया था कि संयुक्त और सशक्त कैंडिडेट उतारा जाए। सुरेंद्र पटेल ने कहा कि 22 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस छोड़कर आयी शालिनी यादव को पार्टी ज्वाइन कराई और 23 को उन्हें टिकट दे दिया। इस पर अध्यक्ष को अवगत कराया कि मैं शालिनी यादव का प्रचार नही करूंगा। सुरेंद्र पटेल ने इस पर कहा कि उन्होंने मुझसे 29 तारीख तक कोई भी फैसला लेने से रोका और कहा कि 29 तारीख का इंतज़ार करें। इसके बाद कल शालिनी यादव और तेज बहादुर ने पार्टी सिम्बल पर पर्चा भरा और दोनों खुद को पार्टी प्रत्याशी बता रहे हैं। ऐसे में यदि शालिनी उम्मीदवार होंगी तो मैं उनका प्रचार नही करूंगा।