राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर नाराज हुए CJI, कहा- हलफनामे में खेद कहां है? अपने हलफनामे में दिखाइए
सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई चल रही है. राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का जिक्र करते हुए राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'चौकीदार चोर है' कहा था. मीनाक्षी लेखी की तरफ से पेश हुए वकील ने राहुल के बयान को विस्तार से पढ़ा. जिसके बाद कोर्ट ने राहुल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि हमने ये सब (चौकीदार चोर है) कब कहा. आपने हमारे हवाले से ऐसा कैसे कह दिया. जिसपर राहुल गांधी की ओर से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम पूरी तरह खेद जता रहे हैं. जिसके बाद नाराज CJI रंजन गोगोई ने कहा कि कहां है खेद? अपने हलफनामे में दिखाइए.