लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सोमवार को मतदान ईवीएम व वीवीपैट की खराबी की शिकायतों और मतदान बहिष्कार की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इसके बाद से आज से पांच वे फेज के लिए चुनाव प्रचार में दिग्गज नेता कूद गए है. पांचवे चरण में देश के 7 राज्यों के 51 सीटों पर चुनाव है. इसमें यूपी के 14 सीटों पर चुनाव होने वाला है.
यूपी के बहराइच और मोहनलालगंज में आज पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं सीएम योगी आज अमेठी के गौरीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि बसपा सुप्रीमो मायावती आज मोहनलालगंज के दुबग्गा में जनसभा को संबोधित करेंगी.