ऐतिहासिक होगा प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर का कार्यक्रम

Update: 2019-04-29 16:15 GMT

कांग्रेस प्रत्याशी भालचन्द्र के पक्ष में करेंगे चुनावी जनसभा

संतकबीरनगर। कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद भालचन्द्र यादव को सभी वर्गो का अपार समर्थन मिल रहा है। जनपद के हर क्षेत्रो, हर विधानसभाओ के गांव से आम जनता उनसे सीधे जुड रही है। आल इण्डिया मोमिन अन्सार सभा के जिलाध्यक्ष नुरूद्दीन अन्सारी ने अपने साथियो के साथ कांग्रेस को समर्थन देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी भालचन्द्र यादव का मगहर में स्वागत कर बल देने का कार्य किया है। पूर्व सांसद भालचन्द्र यादव लगातार अपने साथियो के साथ तथा कांग्रेस की पूरी टीम पुरजोर के साथ जनसम्पर्क अभियान कर रही है। इस दौरान कांग्रेस के नीतियो एवं उनके विचारों को जन-जन तक पहुॅचाया जा रहा है। पूर्व सांसद भालचन्द्र यादव ने कहा कि कबीर की धरती की जनता पर हमें विश्वास है कि उनका आर्शिवाद उन्हे जरूर मिलेगा। इस बार कबीर की धरती को चारागाह समझने वालो को हर हाल में भगाना होगा। पिछले 10-15 वर्षो से कबीर की धरती पर जो भी लोकसभा सदस्य रहा है उसके द्वारा कितने विकास कार्य किये गये है इसका आंकलन आम जनमानस उनके पाॅच वर्षो के कार्यकाल से तुलना कर लें यदि जनता को लगता है कि भालचन्द्र यादव ने जनहित में काम किया है तो उनको एक बार अवश्य अवसर प्रदान करें। विकास कार्यो में कभी भी उन्होने समझौता नही किया। सांसद रहते हुए उन्होने जिले का सृजन, सुपर फास्ट ट्रेनो का ठहराव, ओवरब्रिज, सड़को का जाल सहित कई विकास कार्यो को पूर्ण किया है। सभी के दुख-सुख में निरन्तर खड़े रहने वाले पूर्व सांसद भालचन्द्र यादव ने कहा कि इस बार कबीर के धरती के लोग बाहरी को भगायेगे और कबीर की माटी में पैदा होने वाले नेता को देश के सबसे बड़े पंचायत में पहुचायेगे। पूर्व सांसद भालचन्द्र यादव ने सोमवार को महुली क्षेत्र के दर्जनो गांव में जनसम्पर्क किया तथा अपील किया कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर का आगमन महुली में 30 अप्रैल को 10 बजे हो रहा है उनके विचारो को सुनने के लिए महुली हनुमान मन्दिर के निकट जनसभा स्थल पर अवश्य पहुॅचे।

Similar News