सीओ अभद्रता करने में भाजपा नेता पर मुकदमा

Update: 2019-04-29 10:22 GMT

कानपूर : ग्वालटोली के मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय परमट में पोलिंग एजेंट के अंदर जाने और वोटर लिस्ट लेकर टिक करने को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। जानकारी पर भाजपा नेता सुरेश अवस्थी भी पहुंच गए और विवाद शुरू हो गया। इस बीच महापौर प्रमिला पांडेय भी आ गईं और उन्होंने समझाकर मामला शांत कराया। कुछ ही देर में पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें भाजपा नेता सुरेश अवस्थी हंगामा करते हुए सीओ से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इसके बाद हरकत में निर्वाचन अधिकारियों ने प्रकरण की फौरी जांच कराई, घटना की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज जनार्दन दुबे की तहरीर पर थाना ग्वालटोली में सुरेश अवस्थी व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सीओ ने बताया कि मतदान सुचारु रूप से चल रहा है और शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

Similar News