कानपुर में भाजपाइयों की दबंगई, कर्नलगंज सीओ जनार्दन दुबे को दी धमकी कल के बाद देख लूँगा
कानपुर नगर के बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश मंत्री सुरेश अवस्थी कानपुर मेयर प्रमिला जी के साथ पोलिंग बूथ में भिड़े और पुलिश प्रशासन से बोले कल के बाद देख लूंगा सुरेश अवस्थी ने CO जनार्दन दुबे से की अभद्रता, अवस्थी ने मेयर कानपुर के सामने ही ,"सही कर दूंगा, ये कर दूंगा, तू हिट लिस्ट में है मेरी कल बताऊंगा" जैसे डायलॉग बोले...मंत्री के करीबी पर सत्ता का दम्भ सिर चढ़कर बोल रहा है...
CO से अभद्रता करने वाले बेअन्दाज़ भाजपा नेता सुरेश अवस्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज