लखीमपुर, । लखीमपुर खीरी संसदीय क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से शुरू हुए मतदान में मतदाताओं का जोश देखने को मिल रहा है। कुछ जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी और कुछ इलाकों में वोट के बहिष्कार की भी खबरें मिल रही हैंं। लखीमपुर खीरी में 11 बजे तक 23.50 फीसद मतदान हुुुुआ। वहीं 9 बजे तक 11.70 फीसद मतदान हुुुआ था।
कहांं कितने फीसद हुआ मतदान
पलिया-26
निघासन- 23
श्रीनगर- 21.5
गोला- 25
लखीमपुर- 22
कुल प्रतिशत- 23.5
बुढ़ापे की लाठी बने स्काउट गाइड
निघासन मतदान केंद्र पर बच्चों को अशक्त मतदाताओं की मदद के लिए तैनाती किया गया है। स्काउट गाइड दिनभर लोगों की मदद करेंगे।
गोला विधानसभा क्षेत्र की करीब 5 लाख 17हजार जनसंख्या में से 3 लाख, 70 हजार 282 वोटरों में 172822 महिला और 1,97,548 पुरुष मतदान करेंगे। इसके अलावा 2945 दिव्यांग, आठ ट्रांसजेंडर और 17 अन्य वोटर भी लोकतंत्र के महायज्ञ में शामिल होंगे। खासतौर से महिलाओं के लिए पिंंक मतदेय स्थल और वोटरों की बुनियादी सुविधाओं के अलावा मतदान केंद्रों पर पुलिस, पीएसी, होमगार्ड व महिला पुलिस के अलावा पैरामिलेट्री फोर्स तैनात हैंं।
गोला विधानसभा क्षेत्र में 387 मतदेय स्थल और 220 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से गोला चीनी मिल क्लब स्कूल, पब्लिक इंटर कॉलेज, लालबहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज, अमीनगर व मैलानी में दो-दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज में पिंंक मतदान केंद्र बनाया गया है। जिसमें सारी मतदान कार्मिक महिलाएं हैंं।
तीन जोनों में बंटी गोला विधानसभा
एसडीएम एस सुधाकरन ने बताया कि गोला विधानसभा को तीन जोनों में बांटते हुए एसडीएम स्वाती शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक आरके जायसवाल तथा परियोजना निदेशक को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। पूरे क्षेत्र में 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं।