लखीमपुर खीरी-कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रियंका वाड्रा के रोड शो के दौरान रविवार को यहां जाम में फंसी एंबुलेंस सीएचसी देर से पहुंची जिससे समय पर इलाज न मिल पाने के कारण बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
गांव देहरा अजीतपुर के सीतापुर की पत्नी रामकली (62) के सीने में दर्द हो रहा था। उन्हें 108 एंबुलेंस से सीएचसी लाया जा रहा था लेकिन इसी दौरान प्रियंका वाड्रा के रोड शो के दौरान शाहजहांपुर रोड बंद कर दिया गया जिससे एंबुलेंस मंडी समिति के पास जाम में फंस गई।
घंटे भर बाद जाम खुलने पर एंबुलेंस सीएचसी पहुंची तो डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी बेटी चांदनी ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस मंडी गेट के पास जाम में एक घंटे फंसी रही। यदि समय पर अस्पताल पहुंच जातीं तो उनकी मां की जान बच जाती।