PM की सभा की तैयारी में शराब पीकर पहुंचा कार्यपालक अभियंता, एसपीजी ने पकड़ा

Update: 2019-04-27 09:05 GMT

गिरिडीह,  । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के लिए हेलिपैड निर्माण कार्य का मुआयना करने शनिवार को भवन प्रमंडल गिरिडीह के कार्यपालक अभियंता हरिश्चंद्र चाकी दिघी शराब पीकर पहुंच गए। इसे गंभीरता से लेते हुए एसपीजी ने हिरासत में लेकर गिरिडीह प्रशासन को साैंप दिया। हिरासत में लेकर कार्यपालक अभियंता की प्रारंभिक मेडिकल जांच जमुआ रेफरल अस्पताल में कराई गई।

जमुआ के नावाडीह में 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा है। सभास्थल को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले रखा है। एसपीजी की निगरानी में हेलिपैड एवं बेरिकेडिंग का निर्माण हो रहा है। कार्यपालक अभियंता शनिवार को जब वहां पहुंचे तो उनके मुंह से शराब की बू आ रही थी। एसपीजी के अधिकारियों को समझते देर न लगी। उन्हें फटकार लगाने के बाद हिरासत में ले लिया। इसके बाद एसपीजी के अधिकारियों ने डीसी राजेश कुमार पाठक एवं एसपी सुरेंद्र कुमार झा को मामले की जानकारी दी।

हिरासत में लेने के बाद कार्यपालक अभियंता के रक्त का नमूना जमुआ रेफरल अस्पताल में में लिया गया। इसके बाद अल्कोहल जांच के लिए उन्हें सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया। खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजीव कुमार अपने साथ कार्यपालक अभिंयता को लेकर सदर अस्पताल गए।

Similar News