क्या 'प्रधान बंदी' जी कन्नौज आ रहे हैं? देश में नोटबंदी, प्रदेश में काम बंदी, -अखिलेश यादव

Update: 2019-04-27 07:41 GMT

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कन्नौज रैली को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि 'विकास' पूछ रहा है: पता चला क्या 'प्रधान बंदी' जी कन्नौज आ रहे हैं? देश में नोटबंदी, प्रदेश में काम बंदी, कन्नौज में बनते हुए पर्फ़्यूम पार्क व आलू की मंडी की बंदी और लैंड करते समय आँख की बंदी जिससे कि कहीं 'एक्सप्रेस वे' न दिख जाए।

उन्होंने कन्नौज की सांसद डिंपल यादव के साथ रोड के दौरान मिले जनसमर्थन की तस्वीरें भी साझा की।


आपको बता दें कि यूपी में अब तक 80 में से 26 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। यहां पर भाजपा को सपा-बसपा गठबंधन से कड़ी टक्कर मिलती हुई बताई जा रही है।

Similar News