मेजारोड (प्रयागराज)।यमुनापार की मिट्टी से जुड़ाव रखने वाले क्षेत्रीय नेता योगेश शुक्ला का लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर मेजारोड चौराहे पर सैकड़ो समर्थको द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
ज़िसमे कांग्रेसी नेताओ के साथ ही मेजा के सैकड़ो युवा उपस्थित रहे। ज़िसमे मुख्य रुप से अरुण तिवारी ने कहा की य़मुनापार की मिट्टी को बाँझ बनाने पर तुली पर्टियो व नेताओ को इस बार य़मुनापार के युवा सहित अन्य वर्ग भी जोरदार जवाब देंगे।जिस मिट्टी ने देश को नेतृत्व करने वालो को निकाला एेसे य़मुनापार को नेतृत्वविहिन नही होने दिया जायेगा, य़मुनापार का नेतृत्व य़मुनापार के लोग ही करेंगे और इस बार योगेश शुक्ला जी को ज़िताकर संसद मे भेजने का काम य़मुनापार की जनता करेगी।
ज़िसमे मुख्य रुप से कांग्रेशी नेता अरुण तिवारी, मानस तिवारी, विक्रम सिंह, विजय सिंह, आकाश पांडेय, अभिषेक पांडेय बऊ, मिथुन तिवारी, अतुल तिवारी, रामछबीले, सनी द्विवेदी, अतुल तिवारी, रितेश तिवारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।