नामांकन से पहले कार्यकर्ताओं से बोले मोदी- मैंने भी दीवारों पर पोस्टर चिपकाए हैं
वाराणसी के रण में एक बार फिर जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना नामांकन करेंगे. पीएम मोदी के नामांकन के दौरान जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल समेत अन्य सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे वाराणसी के कलेक्ट्रेट में पर्चा भरेंगे. नामांकन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने होटल डी पैलेस, कैंट में बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. गुरुवार को प्रधानमंत्री ने रोड शो कर अपनी ताकत का एहसास कराया था.
BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल जो दृश्य मैं देख रहा था उसमें आपके पसीने की महक आ रही थी. मैं भी बूथ का कार्यकर्ता रहा हूं, मुझे भी दीवारों पर पोस्टर लगाने का सौभाग्य मिला है. PM ने कहा कि आज देश में लोग खुद कह रहे हैं कि फिर एक बार मोदी सरकार. इस बार पॉलिटकल पंडितों को काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है, ये इतिहास में पहला मौका है जब इस तरह का चुनाव लड़ा जा रहा है.