अमेठी में कांग्रेस व भाजपा समर्थकों के बीच पथराव, कांग्रेस एमएलसी का गनर घायल

Update: 2019-04-26 01:15 GMT

अमेठी: एक टीवी चैनल के चुनावी डिबेट के दौरान भाजपा व कांग्रेस समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के दौरान हुई पत्थरबाजी में कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी घायल हुआ है। उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल मामले में अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई है।

अमेठी शहर के रामलीला मैदान में एक टीवी चैनल का चुनावी डिबेट शो गुरुवार की देर शाम आयोजित किया गया था। डिबेट के दौरान कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह के साथ भाजपा नेता आशीष शुक्ल भी मौजूद थे। इसी बीच किसी बात की बहस को लेकर कांग्रेस एमएलसी व भाजपा नेता के बीच बातचीत होने लगी। देखते ही देखते कांग्रेस व भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। पत्थरबाजी के दौरान कांग्रेस एमएलसी की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी सुधीष मौर्या को मुहं में चोट आई है। घटना के बाद पुलिस की मदद से सभी को मौके से हटाया गया। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से मारपीट का आरोप लगाया जा है, लेकिन किसी ने भी मामले की तहरीर थाने में नहीं दी है।

Similar News