नई दिल्ली: भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी में पीएम मोदी रोड शो के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हैं। रोड शो से पहले उन्होंने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की औपचारिक शुरुआत की। ये तस्वीर 2014 की याद ताजा कराती है जब उन्होंने ठीक ऐसे ही अपने रोड शो का आगाज किया था।काशी की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है और मकानों की छतों से लोग अपने प्रिय नेता का दीदार कर रहे हैं। वाराणसी की फिजां में सिर्फ और सिर्फ मोदी की गूंज सुनाई दे रही है। पीएम मोदी का रोड शो लंका, अस्सी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया से गुजरते हुए दशाश्वमेध घाट पर जाकर खत्म होगा।
LIVE UPDATES-
दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि उनका सौभाग्य है कि वो गंगा आरती में शामिल हो रहे हैं।
काशी की सड़कों पर रोड शो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंच चुके हैं जहां वे गंगा आरती में शामिल हो रहे हैं।
WATCH PM Narendra Modi performs Ganga aarti at Dashashwamedh Ghat in Varanasi https://t.co/qw0a51YNP4
— ANI (@ANI) April 25, 2019
पीएम मोदी के रोड शो पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 2014 को दोहराने के रास्ते पर हैं, यही नहीं जिस तरह का जनसैलाब काशी की सड़कों पर उमड़ा है उससे साफ है कि इस दफा का प्रदर्शन 2014 से भी बेहतर होगा।