सुभासपा ने गठबंधन प्रत्याशी भिष्मशंकर उर्फ कुशल तिवारी को दिया अपना समर्थन

Update: 2019-04-25 13:02 GMT

गठबंधन प्रत्याशी कुशल तिवारी की होगी ऐतिहासिक जीत---जिला उपाध्यक्ष केडी यादव

संतकबीरनगर। अफवाहों पर गुरुवार को उस समय विराम लग गया जब सुभासपा से लोकसभा प्रत्याशी सतीश राजभर का चुनाव में नामांकन के बाद पर्चा खारिज होने के बाद सतीश राजभर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ गठबंधन का साथ देने का मन बना लिया। इसके लिए उन्होंने खलीलाबाद के गठबंधन कार्यालय पर पहुंचकर प्रेसवार्ता किया। सुभासपा के सतीश राजभर व महेंद्र राजभर ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि सत्ताधारी दल के लोगों ने मेरा पर्चा खरिज करवा दिया है और जब बुधवार को इस बात की भनक लगी तो कांग्रेस प्रत्याशी भालचंद्र यादव ने बुलाया और कहा कि मैं पर्चा वैध करवा दूंगा। इसी बीच किसी ने मेरी फोटो बनाकर उनके समर्थन में वायरल कर दिया जबकि मैं गठबंधन के साथ हूँ। उन्होंने कहा कि जो पार्टी भाजपा को हराने में सक्षम होगी मेरे जाती के लोग उधर ही जाएंगे और मैंने पूरे जिले में भ्रमण करने के बाद देखा तो पता चला कि गठबंधन करीब दो लाख वोट के अंतर से जीत रही है, इसके लिए हम व हमारे समाज के लोग गठबंधन के साथ हैं। इस दौरान सपा के जिलाध्यक्ष गौहर अली खान, पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष केडी यादव के सामने सतीश राजभर, महेंद्र राजभर ने गठबंधन का साथ देने का ऐलान किया।मौके पर जिला उपाध्यक्ष केडी यादव ने पत्रकार को संबोधित करते हुए कहां की महागठबंधन के प्रत्याशी कुशल तिवारी की ऐतिहासिक जीत होगी। भाजपा गठबंधन को उखाड़ फेंकने के लिए लोग संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को केन्द्र की सत्ता से बेदखल करने के इरादे से सपा बसपा महागठबंधन भाजपा सरकार को उखाड फेकने का काम करेगी देश हित के लिए सपा बसपा तैयार है उन्होने कहा कि हम सांम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए एक साथ है जिले से कांग्रेस की जमानत जप्त होगी

Similar News