अखिलेश-मायावती का हेलीकाॅप्टर उतरने से पहले ही रैली स्थल के हेलीपैड पर पहुंचा सांड, मच गई भगदड़

Update: 2019-04-25 10:15 GMT

कन्नौज में गठबंधन प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए आज बसपा सुप्रीमो मायावती वोट मांगेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए जनसभा स्थल पर हेलीपैड बनाया गया था जहां पर अखिलेश यादव और मायावती का हेलीकाॅप्टर उतरना था पर इससे पहले ही वहां एक सांड घुस आया।

हजारों लोगों की भीड़ के बीच सांड के घुसने से रैली स्थल पर भगदड़ मच गई। रैली स्थल पर भगदड़ देख वहां मौजूद पुलिस सकते में आ गई। मामला शांत करने में पुलिस के पसीने छूट गए। जिले में 24 साल बाद पहली बार मंच पर सपा-बसपा के नेता एक साथ दिखेंगे।

रैली को लेकर दोनों दलों के नेताओं ने मंच से लेकर अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं

रैली को लेकर दोनों दलों के नेताओं ने मंच से लेकर अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गर्मी को देखते हुए वातानुकूलित मंच तैयार कराया गया है। सपा और बसपा प्रमुखों की जनसभा को लेकर बुधवार को दिन भर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे रहे।

 

Similar News