मैं सख्त हूं, अनुशासित हूं लेकिन कभी किसी को नीचा दिखाने का काम नहीं करता

Update: 2019-04-24 03:12 GMT

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में हो रहे सात चरणों के मतदान में तीन चरणों का मतदान हो चुका है। पीएम मोदी प्रत्येक दिन एनडीए उम्मीदवारों के लिए रैली करते हैं। लेकिन उन्होंने अपने व्यस्त चुनावी कार्यक्रम से समय निकाल कर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को इंटरव्यू दिया। अभिनेता अक्षय ने मंगलवार को ट्वीट किया कि मैं पीएम मोदी के साथ बुधवार को 'निष्पक्ष और पूरी तरह से गैर राजनीतिक' बातचीत करूंगा। पीएम मोदी ने इंटरव्यू में क्या-क्या कहा, आप नीचे पढ़ सकते हैं और सुन सकते हैं।

LIVE अपडेट्स:-

पीएम ने कहा, जब मैं गुजरात से CM बना तो मेरा बैंक अकाउंट नहीं था। जब MLA बना तो सेलरी आनी लगी। स्कूल में देना बैंक के लोग आए थे। उन्होंने बच्चों को गुल्लक दिया और कहा कि इसमें पैसे जमा करें और बैंक में जमा कर दें। लेकिन हमारे पास होता तब तो डालते। तब से अकाउंट यूं ही पड़ा रहा।

पीएम ने कहा, ममता दीदी साल में आज भी मेरे लिए एक-दो कुर्ते भेजती है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी साल में 3-4 बार खास तौर पर ढाका से मिठाई भेजती हैं। ममता दीदी को पता चला तो वो भी साल में एक-दो बार मिठाई जरूर भेज देती हैं।

पीएम ने कहा, मैं कभी किसी से मिलता हूं तो मेरा कभी कोई फोन नहीं आता है। मैंने खुद को जीवन को ऐसा अनुशासित बनाया है। जहां तक ह्यूमर का सवाल है तो मेरे परिवार में मैं हमेशा पिता जी की नाराजग होते थे तो पूरे माहौल को हल्का कर देता था।

पीएम मोदी ने कहा, मेरे आसपास एक वर्क कल्चर डेवलप होता है। मैंने Human Resource Development में ही जिंदगी खपाई है। हां, मैं काम के वक्त काम में रहता हूं। समय नहीं खराब करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा, मैं आम खाता हूं और मुझे आम पसंद भी है। वैसे जब मैं छोटा था तो हमारे परिवार की स्थिति ऐसी नहीं थी की खरीद कर खा सकें। लेकिन हम खेतों में चले जाते थे और वहां पेड़ के पके आम खाते थे।

पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा- कभी नहीं सोचा था पीएम बनूंगा, बचपन से ही बड़े लोगों की जीवनी पढ़ने का शौक था। किताबें पढ़ने का शौक था। परिवार चाहता था कोई अच्छी नौकरी करे लेकिन मैं देश के लिए जीना मरना चाहता था। मैंने जो सोचा वो बन गया। मैं सीखता हूं और सिखाता हूं। मैं टीम बनाकर चलता हूं। मैं अनुसाशित हूं किसी का अपमान नहीं करता।

पीएम ने कहा, बहुत छोटी उम्र में बहुत सबकुछ छोड़ दिया। मैं पीएम बनकर घर से नहीं निकला। देर से घर आने पर मां को दुख होता था। मां ने कहा मेरे पीछे वक्त क्यों खराब करते हो। मेरी कड़क छवि जो बनाई गई है वह सही नहीं है। काम के लिए किसी पर दबाव नहीं डालता। मैं काम के समय काम में रहता हूं। इधर उधर की बातें नहीं करता हूं।

कभी मेरे मन में प्रधानमंत्री बनने का विचार नहीं आया और सामान्य लोगों के मन में ये विचार आता भी नहीं हैं और मेरा जो फैमिली बैकग्राउंड हैं उसमें मुझे कोई छोटी नौकरी मिल जाती तो मेरी मां उसी में पूरे गांव को गुड़ खिला देती। बचपन में मेरा स्वभाव था किताबें पढ़ना, बड़े बड़े लोगों का जीवन पढ़ता था। कभी फौज वाले निकलते थे तो बच्चों की तरह खड़ा होकर उन्हें सेल्यूट करता था।

इतने लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा लेकिन मुझे कभी गुस्सा व्यक्त करने का अवसर नहीं आया। मैं सख्त हूं, अनुशासित हूं लेकिन कभी किसी को नीचा दिखाने का काम नहीं करता। अक्सर कोशिश करता हूं कि किसी काम को कहा तो उसमें खुद इन्वॉल्व हो जाऊं। सीखता हूं और सिखाता भी हूं और टीम बनाता चला जाता हूं। अगर मैं प्रधानमंत्री बनकर घर से निकला होता, तो मेरा मन रहता की सब वहीं रहे। लेकिन मैंने बहुत छोटी उम्र में घर छोड़ दिया था और इसलिए लगाव, मोहमाया सब मेरी ट्रैनिंग के कारण छूट गया।


अक्षय ने ट्वीट कर बताया था कि वह कुछ अनोखा करने जा रहे हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ उनकी बातचीत चुनाव के समय में सुकून भरा माहौल देगी। कुमार ने ट्विटर लिखा, देश में जहां हर ओर चुनाव और राजनीति की बात हो रही है, यहां आप चैन की सांस ले सकेंगे। 'हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ निष्पक्ष और पूरी तरह गैर राजनीतिक बातचीत करने का अवसर पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।'

Similar News