मैनपुरी में मतदान के बाद अखिलेश व डिंपल यावद जनसभा करने यूपी के औरैया जिले पहुंचे। यहां अखिलेश ने भाजपा पर जमकर तंज कसे। वहीं डिंपल के माध्यम से आधी आबादी की समस्याओं को उठाया। अखिलेश ने भाजपा को भयंकर जुमला बाज पार्टी बताया। कहा कि बसपा सपा गठबंधन नया भारत बनाएगी। जनसभा औरैया के मंड़ी कमेटी स्थल पर आयोजित की गयी। भाजपा पर सियासी तीर चलाते हुए अखिलेश बोले कि भारत से 36 हजार लोग देश का धन लेकर चले गए। ऐसे में प्रधानमंत्री देश की गरीबी क्या हटाएंगे।
आधी आबादी के लिए दी गयी उज्ज्वला योजना पर कटाक्ष करते हुए बोले कि सिलेंडर तो दे दिए लेकिन गैस महंगी कर दी। सीएम योगी पर तंज कसते हुए बोले कि बाबा योगी हमको गाय-भैस चराने वाला बताते हैं जबकि खुद को लैपटॉप चलाना नहीं आता।
अखिलेश यादव ने स्थानीय मुद्दों अन्ना जानवर, रोजगार और औरैया की सड़कों का हवाला देकर बाबा योगी और दिल्ली वालों की जमकर खिंचाई की। कहा कि शौचालय दिए पर बिना पानी के। गाय को माता करते हैं लेकिन उनका ख्याल नहीं रख पाए। आज भी किसान अपनी फसलें बचाने के लिए खेतों पर जग रहा है। जनसभा में डिंपल के अलावा इटावा सीट से गटबंधन प्रत्याशी कमलेश कठेरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभा में समर्थकों की खासी भीड़ दिखाई दी।