बाप की राह पर बेटा, अब अब्दुल्ला आजम ने जयाप्रदा को बताया 'अनारकली'

Update: 2019-04-22 04:15 GMT

 आजम खान के पदचिन्हों पर चलते हुए बेटे अब्दुल्ला आजम ने इस बार बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के अतीत को लेकर उनकी खिल्ली उड़ायी है. रामपुर में रविवार को पिता आजम के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला आजम ने कहा हमें बजरंगबली और अली चाहिए, अनारकली नहीं.

अब्दुल्ला आजम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पान दरेबा में पिता आजम खान के साथ एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जयाप्रदा के अतीत को लेकर यह टिप्पणी की. इस दौरान आजम खान ने भी खूब आग उगले. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर लगे प्रताड़ना के आरोपण का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "जब सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की इमेज खतरे में है तो मैं कुछ भी नहीं हूं. और पता नहीं हमारे साथ क्या होगा. मैं अपील करता हूं कि देश के लोकतंत्र की रक्षा करें और देश की संवैधानिक संस्थाओं को बचाएं.

आजम ने इस दौरान जिला प्रशासन पर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "स्थानीय प्रशासन बीजेपी प्रत्याशी की मदद करने की पूरी कोशिश कर रहा है. उन्होंने सपा के कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमों में फंसा दिया है. उनके घरों में छापे पड़ रहे हैं जो मेरा समर्थन कर रहा है. स्थानीय प्रशासन की मंशा है डर का माहौल पैदा कर दिया जाए, जिससे मुस्लिम बहुल इलाकों में मतदान प्रतिशत कम हो जाए. इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा."

गौरतलब है कि रामपुर में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है. इस बार चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान और जयाप्रदा के बीच खूब चुनावी तीर चले. यहां तक की बात अंडर गारमेंट और लंगोट तक पहुंच गई. इसके लिए आजम खान पर 72 घंटे का प्रतिबंध भी लगा.



Similar News