कन्नौज का चुनाव जातिगत आकड़ों पर फंस गया है, डिंपल यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है

Update: 2019-04-22 02:19 GMT

बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक कन्नौज में रह कर प्रचार की कमान संभाले है. सुब्रत पाठक डिंपल के लिए लगातार मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. बीजेपी ने डिंपल को पैराशूट कैंडिडेट करार दिया है और इसे मुद्दा बनाकर जनता के बीच जा रही है. बीजेपी का कहना है कि अगर डिंपल कन्नौज की बहू हैं तो कन्नौज की जनता के बीच से नदारत क्यों हैं. इसके साथ ही बीजेपी ब्राह्मण और क्षत्रिय वोटरों के बीच अपनी पैठ बनाने में कामयाब हो रही है. वहीँ ओबीसी और अनुसूचित जाति के वोटरों में भी सेंध लगा रही है. डिंपल यादव के लिए ये खतरे की घंटी है.

सपा-बसपा गठबंधन होने के बाद कन्नौज लोकसभा सीट का चुनाव जातिगत आकड़ों पर फंस गया है. बीजेपी डिंपल यादव को हवा हवाई प्रत्याशी बताने में जुटी है. बीजेपी का आरोप है कि डिंपल हेलीकाप्टर से प्रचार करने के बाद कई-कई हफ्ते तक गायब हो जाती हैं. वहीं बीजेपी के कैंडिडेट सुब्रत पाठक घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं. खुद को कन्नौज का बेटा बता कर उनके ही बीच में रहने का दांवा कर रहे हैं.

कन्नौज लोकसभा सीट में 5 विधानसभा सीटें आती है. तिर्वा विधानसभा सीट से बीजेपी के कैलाश राजपूत विधायक हैं, छीबरामऊ विधानसभा सीट से अर्चना पाण्डेय विधायक हैं जो प्रदेश सरकार में मंत्री हैं, कन्नौज सदर विधानसभा सीट से सपा के अनिल कुमार दोहरे विधायक हैं, जनपद औरया की बिधूना विधानसभा सीट से बीजेपी के विनय शाक्य विधायक हैं, जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद से निर्मला शंखवार विधायक हैं. इन सभी पांचों विधानसभाओं में 18,53,987 मतदाता हैं.

सबसे ख़ास बात ये है कि कन्नौज लोकसभा सीट की पांच विधानसभाओं में से 4 विधानसभाओं में बीजेपी का कब्ज़ा है. इन चारों विधानसभाओं को बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 20 हजार वोटों से ज्यादा के अंतराल से जीत हासिल की थी. तिर्वा, छीबरामऊ, बिधुना, रसूलाबाद विधानसभाओं में बीजेपी के विधायक है. रसूलाबाद विधानसभा सीट दलित और ओबीसी बहुल क्षेत्र है. जबकि तिर्वा छीबरामऊ और बिधुना में ब्राह्मण और क्षत्रिय वोटरों की संख्या अधिक है.

बीजेपी स्थानीय नेताओं और प्रभावशाली लोगो के साथ बैठक करके क्षत्रिय और ब्राह्मण वोटरों को बीजेपी के पक्ष में लाने का काम कर रहे है . वहीँ ओबीसी और अनुसूचित जाति के वोटरों के बीच जाकर सपा के वोटरों में सेंध लगा रहे है. जबकी कन्नौक लोकसभा सीट पर लगभग ढाई लाख यादव वोटर हैं. यादव वोटरों में सेंध लगाने के लिए प्रभावशाली लोगों को मैदान में उतारा गया है.

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कन्नौज से सुब्रत पाठक को डिम्पल यादव के खिलाफ उतारा था. मोदी लहर का असर कन्नौज लोकसभा सीट पर नहीं पड़ा था. डिम्पल यादव ने सुब्रत पाठक को हरा कर समाजवादी पार्टी की जीत को बरकरार रखा था. डिम्पल यादव को 4,89,164 वोट मिले थे और बीजेपी के सुब्रत पाठक को 4,69,257 वोट हासिल हुए थे. वही बसपा के निर्मल तिवारी को 1,27,785 वोट मिले थे. डिंपल यादव ने सुब्रत पाठक को 13,907 वोटों से हराया था.

Similar News