चुनावी कार्टून हुए वायरल- 'करन अर्जुन आए न आएं, पर आएगा तो मोदी ही'

Update: 2019-04-21 07:54 GMT

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी और अन्य कुछ बीजेपी नेताओं के ट्विटर हैंडल पर कुछ कार्टून वीडियो शेयर किए गए हैं जिसमें विपक्षी एकता, राहुल गांधी और अन्य नेताओं पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी का प्रचार किया गया है। ये कार्टून वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरु हो गए हैं। कार्टून के अलावा एक वीडियो सॉन्ग भी सामने आया है जिसका शीर्षक है- 'करन अर्जुन आए न आएं, पर आएगा तो मोदी ही'

गौरतलब है कि बीजेपी लगातार अनोखे चुनाव प्रचार की नीति को अपनाने की कोशिश करती आई है और साल 2014 के लोकसभा चुनाव में तकनीक का बड़े स्तर पर इस्तेमाल भारतीय जनता पार्टी की जीत के कारणों में से एक था। इस बार भी बीजेपी दोबारा कुछ वैसा ही करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए कई सारे कार्टून एक साथ रिलीज किए गए हैं। नीचे आप ये कार्टून वीडियो बीजेपी की ओर से जारी किया गया वीडियो सॉन्ग देख सकते हैं।

राहुल गांधी के साथ मोदी के कार्टून को शतरंज खेलते हुए दिखाया गया है। इस कार्टून वीडियो को ट्वीट करते हुए बीजेपी ने लिखा, 'चेस के इस खेल में ऐसा बुरा हाल… कन्फ्यूजन में रहने वाली टीम चारों खाने चित होगी इस बार, फिर एक बार मोदी सरकार।'


आतंक पर वार का कार्टून, लिखा- 'आतंक के घर में घुसकर दिया करारा जवाब, फिर एक बार मोदी सरकार।'


ये कैसी कबड्डी है भाई? ये महामिलावट की टीम खाएगी हार, फिर एक बार मोदी सरकार।'


सोशल मीडिया पर वोटरों और खास तौर पर युवाओं तक तेजी से पहुंचा जा सकता है। युवा वर्ग पर इस बार भारतीय जनता पार्टी का विशेष ध्यान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जन सभाओं में नए वोटरों से पार्टी को वोट देने की अपील करते नजर आ चुके हैं।

Similar News