मैंने पाकिस्तान से कहा था अगर अभिनंदन के साथ कुछ हुआ तो हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे: पीएम मोदी
अहमदाबाद : लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए रविवार को गुजरात के पाटन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब पाकिस्तान ने अभिनंदन को पकड़ा था। तब मैंने पाकिस्तान से कहा था कि अगर हमारे पायलट के साथ कुछ भी गलत होता है तो हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे।
गौर हो कि 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले की बस पर विस्फोटक भरे कार से टक्कर मार दी थी। इस हमले में 44 जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद भारतीय वायु सेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में जैश के ठिकानों में एयर स्ट्राइक की और कथित तौर पर सैकड़ों आतंकी मारे गए।
PM Modi addresses public meeting in Patan, Gujarat. Dial 9345014501 to listen LIVE. #IndiaBoleNaMoPhirSe https://t.co/EyRI3Lvj6v
— BJP (@BJP4India) April 21, 2019
एयर स्ट्राइक के दूसरे दिन भारतीय वायुसेना के मिग 21 लड़ाकू विमान ने सीमा पर पाकिस्तान के विमान एफ 16 को मार गिरा था। उस विमान को वायुसेना के पायलट अभिनंदन उड़ा रहे थे तभी वह मिग विमान भी पीओके में गिर गया था लेकिन पायलट अभिनंदन सुरक्षित बाहर आ गए थे। लेकिन उन्हें पाकिस्तान के सैनिकों ने पकड़ लिया था। भारत ने अभिनंदन को छोड़ने के लिए पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बनाया था। उसके बाद पाकिस्तान ने मजबूर होकर उन्हें रिहा कर दिया था।