23 मई को टूटेगी सपा-बसपा की फर्जी दोस्ती, बुआ-बबुआ दुश्मनी पार्ट-2 शुरू करेंगे

Update: 2019-04-20 15:55 GMT

 

  एटा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक दोस्ती यूपी विधानसभा चुनाव के समय भी हुई थी. चुनाव खत्म हुआ और दोस्ती भी खत्म हो गई और दुश्मनी में बदल गई. अब एक दोस्ती फिर हुई है. लेकिन इसके टूटने की तारीख भी तय है. 23 मई को ये फर्जी दोस्ती फिर से टूट जाएगी.



Similar News