हमारी प्राथमिकता चिकित्सा व शिक्षा को जन-जन तक उपलब्ध कराना - सी0एल0 वर्मा
लखनऊ,
आज बसपा प्रत्याशी सी0एल0 वर्मा ने बी॰के॰टी॰ के ग्राम अलीनगर, सरौरा, हनखुरी, बौरूमऊ, धतिंगरा, रैथा, हरिदोहरपुर, पर्वतपुर, परसऊ, राजापुर, अस्ती, गढ़ी, रसूलपुर जानकीपुरम आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान शुरू किया। वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले और गांवो का दौरा कर क्षेत्रीय जनता से सम्पर्क साधने के लिए घर घर पहुँचने का सिलसिला शुरू कर दिया और पार्टी के नेताओ के साथ बैठक कर अपनी जीत की रणनीति भी बनाई और कहा हमारी प्राथमिकता चिकित्सा व शिक्षा को जन-जन तक उपलब्ध कराना है। इस चुनाव को जीतने के लिए हमारे कार्यकर्ता करो य मरो के तर्ज पर काम कर रहा है।
श्री वर्मा ने कहा देश की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं क्यों बदहाल हैं? इस विषय पर बंद कमरे में बहुत बात होती है, नीतियां बनती हैं, निर्देश जारी होते हैं, सर्वे जारी होती हैं और अंत में खामियों और नाकामी का ठीकरा एक सरकार दूसरी सरकार पर डालकर कागज के पुलिंदों की शक्ल में कमेटी व रिपोर्ट का खेल खेलती रहती है.
जब तक स्वास्थ्य व शिक्षा तंत्र को जमीनी स्तर पर दुरुस्त करने की कवायद को प्राथमिकता सरकारें नहीं देंगी तब तक न देश के हालत बदलेंगे न ही देश का कोई विकास होगा. किसी भी देश का भविष्य इन्ही दो मजबूत स्तंभों पर टिका होता है और अगर यही पिलर चरमरा कर गिर गए तो इस देश को महामारी की चपेट में फंसे मुल्क की तरह देखा जायेगा आया फिर अशिक्षित मुल्कों की श्रेणी में हमारा नाम अव्वल होगा.
अस्पलातों की बदहाली देखकर ये समझा जा सकता है कि भारत का स्वास्थ्य क्षेत्र पर्याप्त और अच्छी चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता के मामले में गहरे संकट के दौर से गुजर रहा है।
श्री वर्मा ने कहा कांग्रेस और भाजपा धोखेबाज पार्टी है अब तक हुए दो चरणो में भाजपा और कांग्रेस जीरो रहे है उन्होने कहा सरकार दो तरह की होती है एक जनता का विकास करने वाली दूसरा सिर्फ अपना विकास करने वाली। हमारा गठबंधन जनता के लिए काम करता है। जनसम्पर्क के दौरान जनता महागठबंधन पर भरोसा जता रही है और दिल खोल कर के खुले मन से अपना समर्थन हमको दे रही है उन्होने कहा की 2019 के लोकसभा चुनाव हमारे आपके और देश के भविष्य से जुड़ा है। यह जंग गरीबों के हितों की है, जिसे हमें जीतना है।