सैकड़ो लोगों के साथ समाजसेवी अंकुर तिवारी ने गठबंधन प्रत्याशी कुशल तिवारी को समर्थन दिया

Update: 2019-04-20 11:59 GMT

संतकबीरनगर:समाजसेवी अंकुश तिवारी ने गठबंधन प्रत्याशी कुशल तिवारी को अपना समर्थन दिया माना जा रहा है कि समाजसेवी अंकुर राज तिवारी का समर्थन मिलने से चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी कुशल तिवारी को मजबूती मिली है। अंकुर राज तिवारी गठबंधन प्रत्याशी कुशल तिवारी के लिए वोट भी मांगेंगे। अंकुर राज तिवारी ने कहा कि संतकबीरनगर को स्वच्‍छ राजनीति की जरूरत है। राजनीति में युवा शक्ति की बेहद जरूरत है। प्रत्याशी कुशल तिवारी स्‍वच्‍छ और ऊर्जावान नेता हैं। इसी कारण कुशल तिवारी को समर्थन देने का फैसला किया है।


Similar News