कोलकाता, बंगाल में तीन चुनावी सभा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर बंगाल में हैं। दक्षिण दिनाजपुर जिला केे नारायणपुर में मोदी की जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा पश्चिम बंगाल में गरीबों को गरीब बनाए रखने का षड़यंत्र रचा जाता है।
Live Updates:
- सबूत ही खोजने हैं तो चिटफंड के घोटालेबाज़ों के सबूत खोजो: पीएम मोदी
- जब हमारे वीर सपूतों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को साफ किया, तब दीदी उन लोगों में से थीं, जिन्होंने इसका सबूत मांगा: पीएम मोदी
- पश्चिम बंगाल के 70 हजार किसानों के खाते में सीधा पैसा भेजने की व्यवस्था की, लेकिन पश्चिम बंगाल की सरकार ने हमारे पास लिस्ट ही नहीं भेजी: पीएम मोदी
- इनके पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को DA देने के लिए पैसे नहीं हैं, ममता दीदी भ्रष्टाचारियों के लिए धरने तक पर बैठ गईं: पीएम मोदी
- पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोज़वैली ने लूट ली और फिर दीदी ने घोटालेबाज़ों को ही सांसद और मंत्री बना दिया: पीएम मोदी
- बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई हैं, उसने स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद उड़ गई है: पीएम मोदी
- बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, पुरुलिया में हमारे एक और कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है: पीएम मोदी
- जनता के साथ गुंडागर्दी करने का, उनके पैसे लूटने का और उनका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है: पीएम मोदी
- मां काली और भगवान शिव जी की इस धरती को मेरा नमन। पूरा देश कह रहा है कि इस बार पश्चिम बंगाल में कुछ बड़ा हो रहा है: पीएम मोदी
इससे पहले अपने दो दौरे में उत्तर बंगाल में दो और एक कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में चुनावी रैली की थी। अब दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में शनिवार की सुबह मोदी की सभा शुरू होगी। इससे पहले शुक्रवार को भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने स्थानीय पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारियां का जायजा लिया।
इस दौरान मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य की 42 सीटों में से 30 सीटें जीतने जा रही है। बालुरघाट संसदीय क्षेत्र में आगामी 23 अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान होना है। इससे पहले क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी शुकांत मजूमदार के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुनियादपुर के नारायणपुर इलाके में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
इधर, गुरुवार को बुनियादपुर पहुंचे भाजपा के राज्य पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय व केंद्रीय पर्यवेक्षक अरविंद मेनन ने मौके पर सभा स्थल व मंच निर्माण कार्य का जायजा लेने के साथ ही तीसरे चरण में चुनावी तैयारियों की भी समीक्षा की।
सूत्रों की मानें तो सभा प्रांगण में ही मोदी के हेलिकॉप्टर के लिए अस्थायी तौर पर हेलीपैड का निर्माण कराया गया है। इतना ही नहीं सभा के दौरान मोदी की सुरक्षा को देखते हुए विशेष रूप से मंच के सामने चार जोन तैयार किए गए हैं। साथ ही लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कई डिजिटल स्क्रीन लगाए जा रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच खास बात यह है कि पिछले चार दशक में पहली बार कोई प्रधानमंत्री दक्षिण दिनाजपुर में सभा करने जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोग खासा उत्साहित हैं।
मोदी की जनसभा को सफल बनाने में जुटे राज्य पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने स्थानीय पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं संग शुक्रवार को बैठक की थी। वहीं जिला भाजपा अध्यक्ष शुभेंदु सरकार ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में कम से कम तीन लाख लोग इकट्ठा होंगे। बालुरघाट संसदीय क्षेत्र के साथ ही मालदा सहित आसपास के जिलों से भी हजारों की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है।