अब डिंपल जीत की एक बड़ी हैट्रिक की ओर अग्रसर हैं.

Update: 2019-04-18 14:43 GMT


लोकसभा चुनाव में कन्नौज से सपा की उम्मीदवार डिंपल यादव यदि यह चुनाव जीत जाती हैं तो यह उनकी लगातार तीसरी जीत होगी. पहली जीत डिंपल की झोली में तब पड़ी जब उनके पति अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद कन्नौज लोकसभा सीट छोड़ दी थी. 2012 के उपचुनाव में डिंपल यादव ने निर्विरोध जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2014 में जब देश भर में मोदी लहर थी तब भी डिंपल ने इस सीट को सपा के कब्जे में बनाए रखा था. यदि डिंपल 2019 लोकसभा चुनाव में भी इस सीट से जीत हासिल कर लेती हैं तो ये उनकी लगातार तीसरी विजय होगी.

डिंपल ने हमेशा एक आदर्श बहू और भाभी की अपनी भूमिका अच्छे से निभाई है. लेकिन अब डिंपल ने अपनी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान का साथ देना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि खान पर बीजेपी सांसद जया प्रदा को लेकर गलत बयानबाजी करने का आरोप है. आजम खान की बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि यह छोटी सी बात है. वहीं दूसरी तरफ आजम खान की इस बयानबाजी को लेकर उन्हीं की पार्टी के कुछ लोगों ने इस बात को गलत बताया है.

Similar News