अखिलेश के नामांकन मे युवा समाजवादी 'साथी' ड्रेस के साथ रहे आकर्षण का केंद्र

Update: 2019-04-18 14:26 GMT

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज आजमगढ़ से अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किये इस सीट पर अभी नेताजी मुलायम सिंह यादव सांसद है पिछली बार नेताजी आजमगढ़ व मैनपुरी दो सीटो से चुनाव लडे थे और विजय भी हासिल किये थे इस बार नेताजी मैनपुरी से मैदान मे है तो उनके पुत्र अखिलेश यादव जी आजमगढ़ से मैदान मे उतरकर पुर्वांचल की राजनीति पर असर ही नही डाला बल्कि नौजवान सपाइयों का उत्साह बढा दिया..आज नामांकन के समय समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश सचिव वृजेंन्द्र सिंह अपने साथियों के साथ गठबंधन की जारी लोगो साथी' के ड्रेस मे उपस्थित होकर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे इस अवसर पर आज श्री बृजेन्द्र सिंह ( प्रदेश सचिव समाजवादी छात्रसभा ) के नेतृत्व में आजमगढ़ में ऐतिहासिक नामांकन , सभी साथी सुमित यादव , गुलाब, सुहैल, अमित यादव ,अशोक यादव तथा अन्य साथियों के साथ नामांकन मे शामिल रहे।

Similar News