आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने किया नामांकन, बोले- जनता 'चौकीदार' और 'ठोकीदार' की चौकी जरूर छीनेगी
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी हमेशा कहते है कि अगर इटावा मेरा घर है तो आजमगढ़ दूसरा घर है। भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सपा बसपा और रालोद का गठबंधन महा मिलावट नहीं, बल्कि महापरिवर्तन का गठबंधन है। हमारे गठबंधन में तो बस तीन दल शामिल हैं।
लेकिन भाजपा जवाब दें कि 38 दलों के साथ गठबंधन को क्या कहेगी भाजपा? भाजपा का गठबंधन महामिलावट है। भाजपा ने रोजगार में चोरी की है। देश की जनता को बहकाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि यूरिया कि हर बोरी से 5 किलो खाद की चोरी हुई है। नोटबंदी करने से भ्रष्टाचार भी नहीं खत्म हुआ। अखिलेश ने कहा कि 36 हजार से ज्यादा उद्योगपति देश की जनता के पैसे लेकर विदेश भाग गए।
अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव आम चुनाव नहीं है। यह चुनाव देश का भविष्य बदलने का चुनाव है। उत्तर प्रदेश में हमारे मुख्यमंत्री ठोकीदार भी है। जो हमेशा सबको ठोकते रहते हैं। सीएम के तर्ज पर ही भाजपा के सांसद ने विधायक को 12 जूतों की सलामी भी दी। जनता 'चौकीदार' और ठोकीदार की चौकी जरूर छीनेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया के बड़े लड़ाकू विमान सपा सरकार द्वारा बनाई गई सड़क पर उतरे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का काम रोकने के पीछे प्रदेश सरकार का हाथ है। अखिलेश ने भरोसा दिलाया कि सपा सरकार अगर सत्ता में आती है तो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बनवाने का काम पूरा करेगी।
अखिलेश यादव बोले कि कांग्रेस और भाजपा सरकार में कोई अंतर नहीं है। पीएम मोदी का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने कहा कि चायवाले की चाय खराब निकल गई। मंच से सीएम योगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास पर तड़के सुबह भेज कर बंगले की टोटी चेक करा रहे थे। लखनऊ से जब भी ठोकीदार सरकार जाएगी तो मैं अधिकारियों से चीलम ढूंढ कर लाने को कहूंगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी और मायावती का आशीर्वाद लेकर मैं नामांकन पत्र भरने आया। शिक्षामित्रों, आंगनबाड़ियों और आशा बहनों को भाजपा ने धोखा दिया है। पूर्वांचल की जनता तानाशाह सरकार को हटाने का काम करेगी। इसके साथ ही गठबंधन में सभी बसपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की।आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने किया नामांकन, बोले- जनता 'चौकीदार' और 'ठोकीदार' की चौकी जरूर छीनेगी
अखिलेश यादव कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कोर्ट पहुंच कर नामांकन किए। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी भी मौजूद है। नामांकन करने जाने से पहले अखिलेश यादव पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बोले कि जनता जागरूक हो गई है। इसलिए पहले और दूसरे चरण के चुनाव में वोटों की बारिश हो रही है।
इसी तरह से वोटों की बारिश आगे भी होगी। यह बारिश समाजवादी धरती आजमगढ़ पर भी होगी। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आजमगढ़ में सपा-बसपा द्वारा किए गए कामों के आधार पर गठबंधन जीतेगा। भाजपा को बताना पड़ेगा कि उन्होंने देश और प्रदेश में क्या काम कराया है? भाजपा को पांच सालों का नहीं बल्कि सात सालों का हिसाब देना होगा।
नामांकन करने के बाद अखिलेश यादव बजे बैठौली में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए है। 3 बजे वे वहीं से हेलीकॉप्टर से वाराणसी के बाबतपुर के लिए रवाना हो जाएंगे जहां से 3.45 बजे लखनऊ चले जाएंगे। नामांकन के दौरान बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र भी मौजूद रहेंगे।
सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बुधवार को सपा कार्यालय में मीडिया को बताया कि व्यस्तता के चलते रोड शो का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही रोड शो की नई तिथि और उसका पूरा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया जायेगा।
वहीं, आजमगढ़ के बैठोली में सपा समर्थकों का हुजूम जनसभा के दो घंटे पहले से उमड़ना शुरू हो गया है। हर कोई अपनी-अपनी कुर्सी पकड़े नजर आया। वहीं, जनसभा स्थल के बाहर कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए।