मेनका गांधी के नामांकन जुलूस में उमड़ी भीड़

Update: 2019-04-18 06:34 GMT

सुल्‍तानपुर,  । 35 वर्षों के गुरुवार को एक बार फ‍िर मेनका गांधी का काफ‍िला कलेक्ट्रेट की ओर कूच कर गया है। भाजपा प्रत्‍याशी मेनका गांधी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इस बार भी देश की निगाहें सुलतानपुर सीट पर रिजल्ट आने तक टिकी रहेंगी। मेनका गांधी शास्त्री नगर आवास से सुुुुबह 11 बजेे भारी समर्थकों के साथ खुले रथ में नामांकन करने के ल‍िए न‍िकली हैं।

मेनका गांधी के रोड शो में भारी संख्या में समर्थकों का हुजूम उनके साथ है। वहीं जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह व विधायक भी मेनका के साथ रथ पर मौजूद हैं। मेनका गांधी करीब 1:30 बजे कलेक्ट्रेट में अ अपना पर्चा दाखिल करेेंगी।

नामांकन को निकलने से पहले मेनका गांधी ने शास्त्री नगर स्थित आवास पर विधि विधान से पूजन क‍िया। 

Similar News