आजमगढ़ : अखिलेश यादव आज नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे

Update: 2019-04-18 04:15 GMT

आजमगढ़,  । लोकसभा चुनाव 2019 में आजमगढ़ से मैदान में उतरे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के बाद सपा अध्यक्ष यहां पर चुनावी सभा भी करेंगे। आजमगढ़ में आज ही लालगंज (सुरक्षित) सीट से गठबंधन की प्रत्याशी बसपा उम्मीदवार संगीता आजाद नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

बसपा व रालोद के साथ गठबंधन कर भाजपा का गणित बिगाडऩे में लगे अखिलेश यादव लखनऊ से आकर पुलिस लाइन हेलीपैड उतरेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन करेंगे। नामांकन के बाद बैठौली बाईपास पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सपा महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव महासचिव बलराम यादव के अलावा बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचन्द्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा, पूर्वांचल प्रभारी घनश्याम चंद खरवार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर प्रमुख रूप से शामिल होंगे। नामांकन करने के बाद अखिलेश यादव बैठौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद तीन बजे हेलीकाप्टर से वाराणसी के बाबतपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां से 3.45 बजे लखनऊ चले जाएंगे। व्यस्तता के कारण उनका रोड शो का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। नामांकन के दौरान अखिलेश यादव के साथ सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी रहेंगे। 

Similar News