योगी के सलाहकार ने माया को दिया जवाब, कहा- लिखा हुआ भाषण पढ़ती हैं तो EC का ऑर्डर भी पढ़िए
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती पर 48 घंटे का बैन हटते ही उन्होंने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. मायावती पर पलटवार करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'किसी के व्यक्तिगत निमंत्रण पर उसके घर भोजन करना, व्यक्तिगत आस्था के तहत पूजन दर्शन करना आयोग के निर्देशों का उल्लंघन कैसे हो सकता है ? लिखा हुआ भाषण पढ़ती हैं तो आयोग के ऑर्डर की कॉपी भी पढ़िए.'
इससे पहले मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वे चुनाव आयोग की पाबंदी का खुला उल्लघंन कर रहे हैं, इसके बाद भी EC उनके प्रति इतना मेहरबान क्यों है? मायावती ने ट्वीट किया, 'चुनाव आयोग की पाबंदी का खुला उल्लंघन करके यूपी के सीएम योगी शहर-शहर व मंदिरों में जाकर, दलित के घर बाहर का खाना खाने आदि का ड्रामा कर रहे हैं. इनकी फोटोज मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करवा कर योगी चुनावी लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आयोग उनके प्रति मेहरबान है, क्यों?'
किसी के व्यक्तिगत निमंत्रण पर उसके घर भोजन करना, व्यक्तिगत आस्था के तहत पूजन दर्शन करना आयोग के निर्देशों का उल्लंघन कैसे हो सकता है ? लिखा हुआ भाषण पढ़ती हैं तो आयोग के ऑर्डर की कॉपी भी पढ़िए।@myogiadityanath @AmitShah @ANI #BJP4India #YogiAdityanath @News18UP @aajtak https://t.co/GtL3jj2GsS
— Mrityunjay Kumar (@MrityunjayUP) April 18, 2019
अपने अगले ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने लिखा, 'अगर ऐसा ही भेदभाव व बीजेपी नेताओं के प्रति चुनाव आयोग की अनदेखी व गलत मेहरबानी जारी रहेगी, तो फिर इस चुनाव का स्वतंत्र व निष्पक्ष होना असंभव है. इन मामलों मे जनता की बेचैनी का समाधान कैसे होगा? बीजेपी नेतृत्व आज भी वैसी ही मनमानी करने पर तुला है जैसा वह अबतक करता आया है, क्यों?'