प्रतिबंध के दौरान कल वाराणसी आ सकते हैं सीएम योगी, मंदिरों में करेंगे दर्शन, डोम राजा के यहां भी जा सकते हैं

Update: 2019-04-17 10:38 GMT

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 16 अप्रैल से चुनाव आयोग ने 72 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया है जिसके बाद सीएम योगी मंगलवार को लखनऊ में बजरंगबली के मंदिर में और बुधवार को अयोध्या में दर्शन-पूजन करते नजर आए। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल वाराणसी आ सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक 18 अप्रैल को सीएम योगी वाराणसी के संकटमोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन करने आ सकते हैं। इसके साथ ही सीएम योगी डोम राजा के यहां भी जा सकते हैं। इसे लेकर भाजपा की तरफ से अभी तक आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा था कि अगर कांग्रेस, सपा और बसपा को अली पर विश्वास है तो हमें भी बजरंग बली पर विश्वास है। इस पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए सीएम योगी पर 72 घंटे तक चुनावी प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद से ही सीएम योगी मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं। 


Similar News