बीजेपी प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद की जिले में इंट्री, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत..
सन्तकबीरनगर से बीजेपी प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद आज जिले में पहुंचे। जिले में आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रवीण निषाद का जोरदार स्वागत किया। जिले में पहुंचने के बाद समय मंदिर का दर्शन किया उसके बाद द प्रवीण निषाद संघ कार्यालय पहुंचे तो वहाँ लोगों ने जमकर उनका स्वागत किया। प्रवीण निषाद ने मगहर जाकर महात्मा कबीर की समाधि और मजार पर मत्था टेका। जिले की राजनीति में अपना मिशन कामयाब बनाने आए प्रवीण निषाद ने पार्टी नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। उन्होंने धनघटा विधायक श्रीराम चौहान से और सदर विधायक जय चौबे से मुलाकात की। दोनों विधायकों ने प्रवीण निषाद का स्वागत किया और कहा कि पार्टी ने प्रवीण निषाद को प्रत्याशी बनाया है। भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता मोदी जी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है। जनता के आशीर्वाद से बीजेपी संतकबीरनगर की लोकसभा सीट जीतेगी और प्रवीण निषाद सांसद बनकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करेंगे।