शिवपाल-अक्षय सहित सभी छह प्रत्याशियों को नोटिस, 24 घंटे में देना होगा जवाब

Update: 2019-04-16 06:55 GMT

प्रत्याशियों के लेखा रजिस्टर में खामियां मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने सपा, भाजपा, प्रसपा, भाकिपपा और निर्दलीय प्रत्याशियों को नोटिस जारी किए हैं। कहा, 16 अप्रैल को दिन के 11 बजे तक स्पष्टीकरण नहीं मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी।

11 अप्रैल को प्रत्याशियों के दिए लेखा रजिस्टरों की जांच प्रेक्षक व्यय अरविंद सुदर्शन ने की। जांच में सभी छह प्रत्याशियों के ही लेखा रजिस्टरों में खामियां मिली हैं। जांच में पाया सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने केवल चार गाड़ी की अनुमति लिए जाने के संबंध में रजिस्टर में ही जानकारी दी है।

शैडो रजिस्टर में छह गाड़ियों की व्यय की जानकारी है। भाजपा प्रत्याशी डा. चंद्रसेन जादौन ने व्यय बिल के वाउचर की मूल प्रतियां जांच टीम को नहीं दी हैं। भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी उपेंद्र सिंह राजपूत के रजिस्टर में व्यय प्रविष्टियां अपूर्ण थीं। प्रसपा शिवपाल सिंह यादव ने व्यय बिल के वाउचर्स की प्रतियां प्रस्तुत नहीं की।

निर्दलीय उम्मीदवार चौधरी बशीर का लेखा रजिस्टर अपूर्ण मिला और राजवीर की व्यय प्रविष्टियां अपूर्ण के साथ बिल वाउचर नहीं लगाए हैं। यदि प्रत्याशियों ने 16 अप्रैल को 11 बजे तक अपना संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Similar News