39 प्रत्याशी घोषित कर राजभर बोले- मैं इस्तीफा देने को तैयार पर मुख्यमंत्री नहीं दे रहे समय

Update: 2019-04-16 06:03 GMT

भाजपा के सहयोगी दल सुहेलदेव पार्टी भाजपा के साथ मिलकर नहीं लड़ेगी लोकसभा...ओमप्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी के 39 प्रत्याशियों का किया एलान...वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर सहित 39 सीटों पर उतारे उम्मीदवार...ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह अपना इस्तीफा टाइप कराकर रखे हैं जो योगी जी के निजी सचिव को सौंपे हैं, योगी आदित्यनाथ जी जब मांगेगे तो सौंप देंगे....राजभर ने कहा कि फिलहाल भाजपा से विधान सभा में समझौता बना रहेगा, लेकिन लोकसभा अपने पार्टी के सिम्बल पर ही लड़ेंगे

भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने पर सहमति न बन पाने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने 39 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा मुझसे अपने चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने की बात कह रही थी लेकिन मैं अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ूंगा।

वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभा में भाजपा से समझौता बना रहेगा। अगर मुझसे आज इस्तीफा मांगा जाए तो मैं दे दूंगा लेकिन मुख्यमंत्री मुलाकात के लिए समय नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज भी मेरी इच्छा है कि मैं 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ूं लेकिन वो हमें एक सीट भी नहीं दे रहे हैं।

राजभर ने शनिवार को ही भाजपा से अलग रहकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। राजभर ने इन सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार-

इन सीटों पर इन्हें बनाया उम्मीदवार






 


 



Similar News