मायावती के बचाव में उतरे अखिलेश, बोले- क्‍या PM के प्रचार पर रोक लगा सकता है EC?

Update: 2019-04-15 14:16 GMT

चुनाव आयोग ने विवादित बयान के मामले में 48 घंटे के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मायावती का बचाव किया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट करके चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया है. अखिलेश ने आयोग से सवाल किया, 'क्‍या वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेना के नाम पर वोट मांगने से रोक पाएंगे? क्‍या वे प्रधानमंत्री के खिलाफ भी ऐसी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं?

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'मायावती जी के खिलाफ चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. क्‍या सेना के नाम पर वोट मांगने को लेकर प्रधानमंत्री पर भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी?'

समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को रिमार्क किया जिसमें उन्‍होंने फर्स्ट टाइम वोटर्स से कहा था कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और एयर स्‍ट्राइक को ध्‍यान में रखकर वोट देने का निर्णय लेना चाहिए.

महाराष्‍ट्र की रैली में पीएम मोदी ने कहा था, 'मैं अपने फर्स्ट टाइम वोटर्स से पूछना चाहता हूं कि क्‍या आपका पहला वोट उन जवानों के नाम पर हो सकता है, जिन्‍होंने बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक किए? क्‍या आपका वोट उनके नाम पर हो सकता है, जो पुलवामा हमले में शहीद हो गए.'


इस नोटिस के जवाब में सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने यह बयान देवबंद में बसपा प्रमुख मायावती की मुस्लिम मतदाताओं से अपील के जवाब में दिया था. मायावती का बयान स्पष्ट रूप से सांप्रदायिक था जिसे चुनाव आयोग ने भी नोट किया था.

Similar News