हिमांचल प्रदेश भाजपा चीफ़ ने राहुल गांधी को मंच से माँ की गाली दे डाली

Update: 2019-04-15 09:35 GMT

सोलन। हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी की है। चौकीदार चोर वाले बयान को पीएम मोदी के पक्ष में बोलते हुए सतपाल सिंह ने मंच से राहुल गांदी को गाली तक दे डाली। मर्यादा की सारी हदें पार करने वाली सतपाल सिंह की इस टिप्पणी का वीडियो भी वायरल हो गया है। वहीं कांग्रेस ने सत्ती के बयान पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने की बात कही है।


शनिवार को हिमाचल प्रदेश में सोलन के रामशहर में बीजेपी के सम्मेलन में सतपाल सिंह सत्ती ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल पर टिप्पणी करते हुए कहा, आपको (राहुल गांधी) ये ही पता नहीं लगता है कि बोलना क्या है, मंच के ऊपर से आप नरेंद्र मोदी जी को चोर बोल रहे हैं, चौकीदार चोर है। सत्ती ने कहा, भैया, तेरी मां की ज़मानत हुई है, तेरी ज़मानत हुई है, तेरे जीजा की ज़मानत हुई है। पूरा परिवार ही ज़मानती है। नरेंद्र मोदी की न जमानत हुई, न केस बना न सजा मिली। तू कौन होता है जज बनकर चोर बोलने वाला। अगर नरेन्द्र मोदी चोर है तुम मादर...हो 

Similar News