जयाप्रदा पर आजम खां की अभद्र टिप्पणी पर भड़कीं स्मृति ईरानी

Update: 2019-04-15 08:48 GMT

सपा नेता आजम खां की रामपुर से भाजपा की उम्मीदवार जयाप्रदा पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ये बेहद शर्मनाक है कि आजम खां जब इस तरह की भाषा बोल रहे थे और अन्य सपा नेता चुपचाप बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि राजनीति अलग है और महिलाओं का सम्मान अलग।


आपको बता दें कि आजम खां ने जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिस पर जयाप्रदा ने कहा था कि यह पहली बार नहीं है जब आजम ने ऐसा किया हो। उन्होंने 2009 के चुनाव में भी मेरे बारे में ऐसी ही टिप्पणी की थी। उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया जाना चाहिए।

अगर ऐसे लोग चुनाव जीतते हैं तो हमारे देश के लोकतंत्र का क्या होगा? देश में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षित स्थान नहीं होगा। जयाप्रदा ने कहा कि अगर वह सोचते हैं कि मैं डर जाऊंगी और रामपुर छोड़ दूंगी तो ऐसा कभी नहीं होगा।

Similar News