सपा नेता आजम खां की रामपुर से भाजपा की उम्मीदवार जयाप्रदा पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ये बेहद शर्मनाक है कि आजम खां जब इस तरह की भाषा बोल रहे थे और अन्य सपा नेता चुपचाप बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि राजनीति अलग है और महिलाओं का सम्मान अलग।
Union Minister Smriti Irani in Amethi on Samajwadi Party leader Azam Khan's remark: Derogatory comments were being made on a woman and SP leaders were sitting silently. I urge them that politics has its own place and respect for women in India has its own. pic.twitter.com/P4X5dLCesk
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2019
आपको बता दें कि आजम खां ने जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिस पर जयाप्रदा ने कहा था कि यह पहली बार नहीं है जब आजम ने ऐसा किया हो। उन्होंने 2009 के चुनाव में भी मेरे बारे में ऐसी ही टिप्पणी की थी। उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया जाना चाहिए।
अगर ऐसे लोग चुनाव जीतते हैं तो हमारे देश के लोकतंत्र का क्या होगा? देश में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षित स्थान नहीं होगा। जयाप्रदा ने कहा कि अगर वह सोचते हैं कि मैं डर जाऊंगी और रामपुर छोड़ दूंगी तो ऐसा कभी नहीं होगा।