आजम खान का एक और विवादित वीडियो वायरल, 'कलेक्टर से मत डरियो, ये सब तंखाइये हैं'

Update: 2019-04-15 07:05 GMT

बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा पर दिए विवादित बयान पर घिरे आजम खान का अब एक और वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी की है।

वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो कहां का है, प्रशासन अभी इसकी पुष्टि नहीं कर पाया है। वायरल वीडियो में आजम खान बोलते दिख रहे हैं, जनसभा में वह बोल रहे हैं कि कलेक्टर से मत डरियो, ये सब तंखाइये हैं। तनखईयों से नहीं डरते।

उन्होंने आगे कहा कि मायावती की फोटो देखी है कैसे ये रुमाल निकालकर उनके जूते साफ करते हैं। उन्हीं से है गठबंधन। उन्हीं के जूते साफ कराऊंगा, इनसे इंशा अल्लाह।

उनके इस बयान के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है। वीडियो के स्थान और सही समय की जानकारी कराई जा रही है। माना जा रहा है वह किसी दलित बस्ती में जनसंपर्क के दौरान ये बयान दे रहे हैं। प्रशासन चुनाव आयोग को इसकी रिपोर्ट भेज रहा है।



Similar News